CAT Result 2024 Date: इस तारीख को आएगा कैट रिजल्ट

CAT Result 2024 Date: आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. कैट 2024 रिजल्ट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी कर दिया जाएगा. कैट रिजल्ट में कैंडिडेट के नाम और रोल नंबर के अलावा भी कई तरह की डिटेल्स रहेंगी.

CAT 2024 स्कोरकार्ड पर क्या जानकारी मिलेगी?

कैट 2024 स्कोरकार्ड पर नीचे लिखी डिटेल्स चेक कर सकते हैं- 1- रजिस्ट्रेशन नंबर/उपयोगकर्ता आईडी 2- उम्मीदवार का नाम, श्रेणी और लिंग 3- जन्म तिथि 4- परीक्षा तिथि और समय 5- कॉन्टैक्ट डिटेल (ईमेल और फोन नंबर) 6- CAT स्केल स्कोर (समग्र) 7- CAT सेक्शन वाइज स्कोर 8- CAT प्रतिशत स्कोर (समग्र और सेक्शन-वार) 9- CAT स्कोर वैलिडिटी

CAT 2024 रिजल्ट कैसे चेक कर पाएंगे?

कैट 2024 रिजल्ट नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं- 1- कैट रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करें.2- इसके बाद CAT रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.3- फिर लॉगिन डिटेल्स एंटर करके सबमिट कर दें.4- इतना करते ही स्क्रीन पर IIM CAT रिजल्ट 2024 डिसप्ले हो जाएगा.5- आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए कैट रिजल्ट 2024 का प्रिंटआउट भी निकालकर रख सकते हैं.

फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार होगा CAT 2024 रिजल्ट

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आईआईएम कलकत्ता की ओर से फाइनल CAT रिजल्ट अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार कर घोषित किया जायेगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि कैट एग्जाम का स्कोरकार्ड एक साल के लिए वैलिड रहेगा जिसकी अवधि दिसंबर 2025 तक रहेगी। अधिक जानकरी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

क्या 21 दिसंबर को जारी होगा CAT 2024 परिणाम?

पिछले दो सत्रों यानी कि वर्ष 2022 एवं 2023 में कैट एग्जाम रिजल्ट की घोषणा 21 दिसंबर को जा रही है। ऐसे में इस बार भी अनुमान है कि आईआईएम कलकत्ता की ओर से इसी डेट पर परिणाम घोषित किया जाये, हालांकि अभी तक इंस्टीट्यूट की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

और पढ़ें