NTA से छिनी ये भर्ती परीक्षाएँ

NTA ने 2025 से अपनी भूमिका में महत्वपूर्ण बदलाव करने का निर्णय लिया है। अब NTA केवल उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करेगी, जैसे JEE Main, NEET UG, CUET UG आदि। भर्ती परीक्षाओं का आयोजन NTA द्वारा नहीं किया जाएगा।

NTA Updates- परीक्षा में बड़ा बदलाव

नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA ) में बड़े बदलावों को लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि अब एनटीए को उच्च शिक्षा संस्थानों, यूनिवर्सिटी, कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट करवाने की जिम्मेदारी ही संभालनी होगी, एनटीए अब रिक्रूटमेंट यानी भर्ती के लिए एग्जाम नहीं लेगा। अभी तक एनटीए एंट्रेंस टेस्ट के साथ- साथ विभिन्न विभागों में पदों की भर्ती के लिए भी एग्जाम करवाता है।

NTA में नए पदों पर होगी भर्ती

शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट NEET- 2025 के पैटर्न पर जल्द फैसला लिया जाएगा, इसके लिए शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच बातचीत चल रही है और बैठकें भी जारी हैं। अभी तक मेडिकल टेस्ट पेन एंड पेपर मोड में होता है और दोनों मंत्रालय फैसला लेंगे कि नीट-यूजी परीक्षा ‘पेन एंड पेपर मोड ’ से आयोजित की जाए या फिर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट हों। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले समय में कंप्यूटर और प्रौद्योगिकी आधारित प्रवेश परीक्षा की ओर कदम बढ़ाना चाहती है। NTA में अब नए पद क्रि

यह एंट्रेंस एग्जाम लेगा NTA

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अपनी भूमिका में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब NTA केवल उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करेगी, जैसे-JEE Main,NEET UG,CUET UG,UGC NET,CMAT,DUET,CSIR UGC NET,NCHM JEE,GPAT,AIAPGET,NEET SS,NEET MDS,FMGE.

तकनीकी तरीके से प्रवेश परीक्षा ली जाएगी

एनटीए की प्रवेश परीक्षाएं धीरे- धीरे तकनीकी तरीके से कराई जाएंगी. एनटीए पब्लिक टेस्ट प्लेटफॉर्म बनाएगा. जहां भी प्रवेश परीक्षा हो वहां केंद्रीय विद्यालय सरकारी कॉलेज हो. इन सुझावों में यह भी कहा गया है कि एनईपी (NEP) के तहत 9वीं,10वीं,11वीं,12वीं क्लास में पढ़ते वक्त ही प्रवेश परीक्षा दे ऐसी व्यवस्था की जाएगी. प्रवेश परीक्षा बदलती रहे यानि कई साल तक एक ही तरीके से प्रवेश परीक्षा न हो. साल 2025 में ग्लोबल रैंकिंग में 46 इंस्टीट्यूट आ चुके है

अधिक जानकरी के लिए यहां क्लिक करे