हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विशेष राहत प्रदान की है, जिसके माध्यम से मार्च 2025 की वार्षिक परीक्षा में सीबीएसई से HP Board में आने वाले विद्यार्थियों को गणित विषय में कम अंक होने पर भी उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा। यह विशेष परिस्थितियों में लिया गया है, जो केवल शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए लागू होगा। अगले सत्र से यह सुविधा समाप्त हो जाएगी।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों को राहत दी है। दरअसल, मार्च 2025 में होने वाली HPBOSE बोर्ड की परीक्षाओं में गणित विषय में परीक्षार्थियों के कम अंक आने पर भी उनका रिजल्ट नजदीक ही आएगा। बोर्ड ने यह फैसला बच्चों के लिए विशेष परिस्थितियों में लिया है।
स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से यह छूट केवल उन बच्चों को दी गई है जो CBSE से HP Board में आए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को सत्र 2024-25 के लिए यह विशेष सुविधा दी गई है। इस सत्र से ऐसा नहीं होगा और उन्हें ऐसी कोई राहत नहीं दी जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान CBSE के कई अभ्यर्थियों ने राज्य में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध कई स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा में प्रवेश लिया है।
अगर अगले शैक्षणिक सत्र की बात करें तो शिक्षा HPBOSE बोर्ड 2025-26 में इस राहत को लागू नहीं करेगा। तब बच्चों को पासिंग मार्क्स लाने होंगे, तभी उन्हें पास माना जाएगा। वहीं सीबीएसई बोर्ड से एचपी बोर्ड में आने वाले परीक्षार्थियों के लिए गणित विषय में पास होना अनिवार्य कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 1968 की धारा 19 (3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों को यह राहत प्रदान की है।
Get Latest Notification of Colleges, Exams and News.